Olympics game Tokyo 2021 : भारत को पहला गोल्ड मेडल इस बंदे ने दिलाया है।
Olympics game Tokyo 2021 :भारत को पहला गोल्ड मेडल इस बंदे ने दिलाया। हैलो दोस्तो , हम आप को बता दें कि भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है और इस मेडल के साथ भारत 47 वें स्थान पर पहुंच गया है। इस गोल्ड मेडल को लाने वाले जुवेलिन थ्रोअर नी इन्डिया का पहला गोल्ड मेडल रज चोपड़ा है। उन्होंने यह मेडल भाला फेंक स्पर्धा में प्राप्त किया है। इन्होंने भाला को 87.58 मीटर दूर फेंका जो कि सबसे बड़ी दूरी थी जिसके वजह से इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इन्हें हरियाणा सरकार ने लगभग 8 करोड़ रुपए और केंद्र सरकार ने लगभग 3 करोड़ रूपए देने के लिए कहा है । मनोहर लाल खट्टर जी जो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री है नीरज चोपड़ा को A ग्रेड की जॉब देने की भी बात कही है। नीरज चोपड़ा एक भाला फेंक खिलाड़ी हैं जो हरियाणा से बिलोंग करते हैं। हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है।