संदेश

Olympics game Tokyo 2021 : भारत को पहला गोल्ड मेडल इस बंदे ने दिलाया है।

चित्र
 Olympics game Tokyo 2021 :भारत को पहला गोल्ड मेडल इस बंदे ने दिलाया। हैलो दोस्तो , हम आप को बता दें कि भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है और इस मेडल के साथ भारत 47 वें स्थान पर पहुंच गया है। इस गोल्ड मेडल को लाने वाले जुवेलिन थ्रोअर नी इन्डिया का पहला गोल्ड मेडल रज चोपड़ा है। उन्होंने यह मेडल भाला फेंक स्पर्धा में प्राप्त किया है। इन्होंने भाला को 87.58 मीटर दूर फेंका जो कि सबसे बड़ी दूरी थी जिसके वजह से इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इन्हें हरियाणा सरकार ने लगभग 8 करोड़ रुपए और केंद्र सरकार ने लगभग 3 करोड़ रूपए देने के लिए कहा है । मनोहर लाल खट्टर जी जो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री है नीरज चोपड़ा को A ग्रेड की जॉब देने की भी बात कही है।  नीरज चोपड़ा एक भाला फेंक खिलाड़ी हैं जो हरियाणा से बिलोंग करते हैं। हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है।

RRB NTPC 2021: जानें कब NTPC की answer key होगी जारी और कहां करें चेक?

चित्र
 RRB NTPC 2021 Answer Key, Result Date: जो उम्‍मीदवार CBT 1 में क्‍वालिफाई होंगे, उन्‍हें CBT 2 में शामिल होने का मौका मिलेगा. बड़ी संख्‍या में उम्‍मीदवार CBT 1 के बाद डिसक्‍वालिफाई कर दिए जाएंगे. CBT 2 में भी नेगेटिव मार्किंग का नियम लागू होगा। RRB NTPC ANSWER KEY 2021           RRB NTPC ANSWER KEY 2021 RRB NTPC 2021 Answer Key, Result Date: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा के सभी 7 फेज़ पूरे हो चुके हैं. परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्‍मीदवारों को अब अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट और आंसर की का इंतजार है। बता दें कि बोर्ड पहले प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा जिसपर उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने का मौका मिलेगा. इसके बाद सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आसंर की जारी की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा. रेलवे बोर्ड एक माह के समय में आंसर की जारी कर सकता है. 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका एग्‍जाम 7 फेज़ में आयोजित किया गया है. बोर्ड अब अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक CBT 1 की प्रोविजनल ...

UPSC: जानें अब कब होगी यूपीएससी 2021 प्रीलिम्स की परीक्षा?

चित्र
 UPSC: जानें अब कब होगी यूपीएससी 2021 प्रीलिम्स की परीक्षा? प्रयागराज: आपको बता दें कि यूपीएससी 2021 की परीक्षा को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा 27 जून से प्रारंभ होने जा रही थी। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस परीक्षा को अभी के लिए स्थगित कर दिया है।  UPSC EXAM 2021 UPSC की official notice के अनुसार अब ये परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 से होंगी। इसलिए अब यूपीएससी परीक्षार्थीयों के लिए ये बेहद खुशी की बात है कि उनको अपने कोर्स को रिवीजन करने का काफी लंबा समय मिल गया है।

SSC CHSL 2020 : एसएससी संयुक्त उच्चतर सेकंडरी स्तर (10+2) की परीक्षा हुई POSTPONE !

चित्र
SSC CHSL 2021 POSTPONE  हेल्लो दोस्तों; एसएससी संयुक्त उच्चतर सेकंडरी स्तर (10+2) 2020 के अभ्यर्थियों के लिए बहुत बहुत ही जरूरी खबर है। आपको बता दें कि एसएससी ने अपनी official website में एक नोटिस जारी किया है जिसमे बताया है कि 12 2021 अप्रैल से जारी 10+2 की परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं। ये सूचना 19 अप्रैल 2021 को एसएससी ने अपनी official website में बताया है। आप चाहें तो एसएससी की official website Ko विजिट कर सकते हैं अन्यथा नीचे official notice का screenshot दिया गया है। https://ssc.nic.in/ आखिर तो कब होगी दुबारा परीक्षा? एसएससी ने अभी केवल परीक्षा को postpone करने का नोटिस जारी किया है। ये परीक्षा दुबारा कब होगी इसका कोई official notice नहीं जारी किया है। हम आपको बता दें कि पिछली बार की तरह काफ़ी लेट हो सकती हैं । अगर आप एक एसएससी कैंडिडेट हैं तो आप के लिए एक सलाह है कि इस महामारी के दौरान आप रूम में रहिए और सेल्फ स्टडी करिये क्योंकि एसएससी वैसे भी बहुत धीरे चलती है। जय हिन्द।।

IPL 2021: लगातार तीसरी बार हैदराबाद को हार क्यों मिली ? जानें इसका कारण!

चित्र
  IPL 2021: लगातार तीसरी बार हैदराबाद को हार क्यों मिली ? जानें इसका कारण! हेल्लो दोस्तों! आपने देखा कि हैदराबाद को अपने तीसरे मैच में भी मुम्बई से कितनी भयंकर तरह से हार मिली। ये मैच तारीख 17 अप्रैल 2021 को चेन्नई में खेला गया। इस मैच में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। जिसमे किरन पोलार्ड के आखिर ओवर के लगातार दो छक्के काफी मैच टर्नीइंग प्वाइंट रहे।  आइपीएल: डेविड वार्नर  इसके जवाब में हैदराबाद ने अपने पॉवर प्ले में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर और जॉनी ब्रेस्ट्रो ने 50+ रन बनाए लेकिन दुर्भाग्य वस जॉनी ब्रैस्ट्रो हेड विकेट हो गया । इसके बावजूद वार्नर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए मिडिल ओवर में काफी रन बनाए लेकिन हार्दिक पाण्डेय के सटीक थ्रो के चलते रन आउट होना पड़ा। इसके बाद विकेट पतन की तो मानो बारिश होने लगी। तो आखिर इस बार हैदराबाद की क्या मुख्य कमजोरी है? आपने देखा कि इस वर्ष जॉनी ब्राईस्ट्रो और वॉर्नर के आलावा हैदराबाद की मिडल बल्लेबाजी कितनी कमजोर है। इस वर्ष मनीष पाण्डेय के लिए ये आइपीएल फ्लॉप जा रहा है। इन सभी कमियों को...