What is a number in math ? गणित में number क्या होता है ?
Number का इतिहास ( History of Number ) Number का सर्वप्रथम प्रयोग Number का इतिहास ( History of Number ) ग मिस्त्रवासियों द्वारा किया गया था। लगभग 14वीं शताब्दी के अंत में Hindu Arabic number system पूरी दुनिया में फैल गया था और यह आज भी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला number system hai । इसका प्रमुख कारण शून्य की खोज है जो कि एक महान भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट द्वारा खोजा गया था । Number system Number की परिभाषा ( definition of Number ) Number एक गणितीय object है जिसका उपयोग हम गिनने , तौलने एवम वर्गीकरण करने में करते हैं। इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं : 2 , 40 ,60000, 56689 आदि हैं। Number को हम दो तरह से लिख सकते हैं । जिनमें से पहला है अंको के रूप में तथा दूसरा है शब्दों के रूप में। मान लीजिए कोई एक number 2436078 है तो इसे शब्दों में निम्न प्रकार से लिखेंगे: चौबीस लाख छत्तीस हजार अठहत्तर और इसे अंको के रूप में ज्यों का त्यों 2436078 ही लिखेंगे। इसका एक और उदाहरण लेते हैं। मान लीजिए 78903689 एक number है । इसे हम शब्दों के रूप में निम्न प्रकार...