What is a number in math ? गणित में number क्या होता है ?

 Number का इतिहास ( History of Number )

Number का सर्वप्रथम प्रयोग Number का इतिहास ( History of Number ) ग मिस्त्रवासियों द्वारा किया गया था। लगभग 14वीं शताब्दी के अंत में Hindu Arabic number system पूरी दुनिया में फैल गया था और यह आज भी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला number system hai । इसका प्रमुख कारण शून्य की खोज है जो कि एक महान भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट द्वारा खोजा गया था ।

Number system
Number system 



Number की परिभाषा ( definition of Number )

Number एक गणितीय object है जिसका उपयोग हम गिनने , तौलने एवम वर्गीकरण करने में करते हैं। इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं : 2 , 40 ,60000, 56689 आदि हैं।


Number को हम दो तरह से लिख सकते हैं । जिनमें से पहला है अंको के रूप में तथा दूसरा है शब्दों के रूप में।


मान लीजिए कोई एक number 2436078 है तो इसे शब्दों में निम्न प्रकार से लिखेंगे: चौबीस लाख छत्तीस हजार अठहत्तर और इसे अंको के रूप में ज्यों का त्यों 2436078 ही लिखेंगे। 


इसका एक और उदाहरण लेते हैं। मान लीजिए 78903689 एक number है ।


इसे हम शब्दों के रूप में निम्न प्रकार से लिखेंगे :


सात करोड़ नवासी लाख तीन हजार छः सौ नवासी


तथा इसको अंको के रूप में ज्यों का त्यों 78903689 ही लिखेंगे क्योंकि यही इसका अंकीय रूप है ।


Numbers का वर्गीकरण ( Classification of Numbers ) 

Numbers को हम निम्नप्रकार से वर्गीकृत कर सकते हैं: 


1) Real numbers ( वास्तविक संख्या )


2) Imaginary numbers ( काल्पनिक संख्या)


3) Rational numbers ( परिमेय संख्या)


4) Irrational numbers ( अपरिमेय संख्या )


5) Integers numbers ( पूर्णांक)


6) whole numbers ( पूर्ण संख्या)


7) Natural numbers ( प्राकृत संख्याएं)


उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।


ऐसी ही रोचक जानकारी पढ़ने के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं। हम आपके लिए ऐसी ढेर सारी जानकारी लाते रहेंगे और आपकी knowledge को बढ़ाते रहेंगे।


हां जाते जाते हमारी पोस्ट को लाइक और शेयर भी करते जाएं साथ में जो भी math से संबंधित जानकारी चाहिए तो comment करें । हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। जय हिन्द। जय भारत।


Read More: 

Top 10 practice questions based on square trick






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Aadhar Update : घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जुड़वाए : ghar baithe Apne Aadhar card mein mobile number kaise judvaye

SSC CHSL 2021 FINAL RESULT OUT !! Ssc CHSL 2021