IPL 2021: लगातार तीसरी बार हैदराबाद को हार क्यों मिली ? जानें इसका कारण!
IPL 2021: लगातार तीसरी बार हैदराबाद को हार क्यों मिली ? जानें इसका कारण!
हेल्लो दोस्तों! आपने देखा कि हैदराबाद को अपने तीसरे मैच में भी मुम्बई से कितनी भयंकर तरह से हार मिली। ये मैच तारीख 17 अप्रैल 2021 को चेन्नई में खेला गया। इस मैच में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। जिसमे किरन पोलार्ड के आखिर ओवर के लगातार दो छक्के काफी मैच टर्नीइंग प्वाइंट रहे।
![]() |
| आइपीएल: डेविड वार्नर |
इसके जवाब में हैदराबाद ने अपने पॉवर प्ले में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर और जॉनी ब्रेस्ट्रो ने 50+ रन बनाए लेकिन दुर्भाग्य वस जॉनी ब्रैस्ट्रो हेड विकेट हो गया । इसके बावजूद वार्नर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए मिडिल ओवर में काफी रन बनाए लेकिन हार्दिक पाण्डेय के सटीक थ्रो के चलते रन आउट होना पड़ा। इसके बाद विकेट पतन की तो मानो बारिश होने लगी।
तो आखिर इस बार हैदराबाद की क्या मुख्य कमजोरी है?
आपने देखा कि इस वर्ष जॉनी ब्राईस्ट्रो और वॉर्नर के आलावा हैदराबाद की मिडल बल्लेबाजी कितनी कमजोर है। इस वर्ष मनीष पाण्डेय के लिए ये आइपीएल फ्लॉप जा रहा है। इन सभी कमियों को दूर करने के लिए हैदराबाद को थोड़े दम दार बैट्समैन चाहिए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें