SSC CHSL 2020 : एसएससी संयुक्त उच्चतर सेकंडरी स्तर (10+2) की परीक्षा हुई POSTPONE !
![]() |
| SSC CHSL 2021 POSTPONE |
हेल्लो दोस्तों; एसएससी संयुक्त उच्चतर सेकंडरी स्तर (10+2) 2020 के अभ्यर्थियों के लिए बहुत बहुत ही जरूरी खबर है। आपको बता दें कि एसएससी ने अपनी official website में एक नोटिस जारी किया है जिसमे बताया है कि 12 2021 अप्रैल से जारी 10+2 की परीक्षाएं अब स्थगित कर दी गई हैं। ये सूचना 19 अप्रैल 2021 को एसएससी ने अपनी official website में बताया है। आप चाहें तो एसएससी की official website Ko विजिट कर सकते हैं अन्यथा नीचे official notice का screenshot दिया गया है।
आखिर तो कब होगी दुबारा परीक्षा?
एसएससी ने अभी केवल परीक्षा को postpone करने का नोटिस जारी किया है। ये परीक्षा दुबारा कब होगी इसका कोई official notice नहीं जारी किया है। हम आपको बता दें कि पिछली बार की तरह काफ़ी लेट हो सकती हैं । अगर आप एक एसएससी कैंडिडेट हैं तो आप के लिए एक सलाह है कि इस महामारी के दौरान आप रूम में रहिए और सेल्फ स्टडी करिये क्योंकि एसएससी वैसे भी बहुत धीरे चलती है। जय हिन्द।।

Date correct kr lo bro
जवाब देंहटाएंसही हो गई है
हटाएं