Aadhar Update : घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जुड़वाए : ghar baithe Apne Aadhar card mein mobile number kaise judvaye
Fatehpur : आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी ये आधार कार्ड आपके लिए एक
विशेष पहचान पत्र की तरह काम करता है और यह कार्ड (आधार कार्ड) एक व्यक्ति के लिए
जीवन में केवल एक बार ही जारी किया जाता है । आप केवल इस कार्ड में समय - समय पर
संशोधन कर या करा सकते हैं। यदि आपके आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं जुड़ा है तो
आप अपने आधार कार्ड में खुद कोई भी अपडेट नहीं कर सकते हैं और न ही आप अपना आधार
कार्ड download कर सकते हैं । फिर इसके लिए आपको आधार सेन्टर के चक्कर लगाने पड़ते
हैं । वहीं अगर आपके आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जुड़ा है तो आप घर बैठे अपने आधार
कार्ड में कोई भी अपडेट या फिर इससे download कर सकते हैं। आपने देखा कि आपके आधार
कार्ड में मोबाईल नम्बर का जुड़ा होना कितना जरूरी है ।
![]() |
| Doorstep banking contact number |
इस प्रकार से आप घर बैठे
अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जुड़वा सकते हैं -
आइए हम आपको बताते हैं कि आप
किस प्रकार से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट या जुड़वा सकते
हैं । इसके लिए आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और
वहां पर आपके doorstep banking के सेक्शन में जाकर financial service ' Mobile
number update in AADHAR ' के लिए दिए गए contact number पर कॉल करना है। यह
service आपको सुबह 11 AM से शाम 4 PM के बीच मिलेगी। .... जय हिन्द , जय भारत।

good blog
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंNice
जवाब देंहटाएंBahut achha
जवाब देंहटाएं