RRB NTPC 2021: जानें कब NTPC की answer key होगी जारी और कहां करें चेक?

 RRB NTPC 2021 Answer Key, Result Date: जो उम्‍मीदवार CBT 1 में क्‍वालिफाई होंगे, उन्‍हें CBT 2 में शामिल होने का मौका मिलेगा. बड़ी संख्‍या में उम्‍मीदवार CBT 1 के बाद डिसक्‍वालिफाई कर दिए जाएंगे. CBT 2 में भी नेगेटिव मार्किंग का नियम लागू होगा।

RRB NTPC ANSWER KEY 2021

          RRB NTPC ANSWER KEY 2021


RRB NTPC 2021 Answer Key, Result Date: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा के सभी 7 फेज़ पूरे हो चुके हैं. परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्‍मीदवारों को अब अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट और आंसर की का इंतजार है। बता दें कि बोर्ड पहले प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा जिसपर उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने का मौका मिलेगा. इसके बाद सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आसंर की जारी की जाएगी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा.


रेलवे बोर्ड एक माह के समय में आंसर की जारी कर सकता है. 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका एग्‍जाम 7 फेज़ में आयोजित किया गया है. बोर्ड अब अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक CBT 1 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है. एग्‍जाम के रिजल्‍ट सितंबर में जारी किए जा सकते हैं. रिजल्‍ट और आंसर की के संबंध में कोई भी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.


जो उम्‍मीदवार CBT 1 में क्‍वालिफाई होंगे, उन्‍हें CBT 2 में शामिल होने का मौका मिलेगा. बड़ी संख्‍या में उम्‍मीदवार CBT 1 के बाद डिसक्‍वालिफाई कर दिए जाएंगे. CBT 2 में भी नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. इसे क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट के लिए उपस्थित होंगे. अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्‍मीदवार अंतिम रूप से च‍यनित होंगे. किसी भी ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट आजतक एजुकेशन चेक करते रहें

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Aadhar Update : घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जुड़वाए : ghar baithe Apne Aadhar card mein mobile number kaise judvaye

What is a number in math ? गणित में number क्या होता है ?

SSC CHSL 2021 FINAL RESULT OUT !! Ssc CHSL 2021