स्मार्ट बनने के लिए क्या करें ?/How look smart ?

दोस्तों, आज का युग स्मार्ट युग है। इस युग में अगर आप दिखने में या क्रिया कलापो से भद्दे लगते हो या दिखते हो तो समाज में आप का स्थान बिल्कुल एक तुच्छ प्राणी के समान होता है। इसलिए एक बात सामने निकल कर आती है कि स्मार्ट बनने या दिखने के लिए क्या करें?

अगर आप भी स्मार्ट बनना चाहते हैं तो आइए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिनको फॉलो करके आप बिल्कुल स्मार्ट बन जाएंगे और स्मार्ट भी दिखें गे और आपका स्थान समाज में एक आम इंसान से कहीं अधिक होगा और साथ में आपको सामज में एक अच्छी इज्जत भी मिलेगी।
इसके लिए आपको अपनी दिनचर्या को बदलना होगा और आपको वहीं चीजें करनी हैं जो एक स्मार्ट व्यक्ति जैसे कोई बिज़नेस लोग या कोई
बड़े गवर्नमेंट ऑफिसर करते हैं।

आप अगर अपना बिस्तर सूर्य उगने के बाद छोड़ते हैं तो आपको अब अपना बिस्तर सूर्य उगने के एक या दो घंटे पहले छोड़ना होगा और आपको सुबह का समय सदुपयोग करना होगा।
इसके लिए आपको सुबह व्यायाम करना होगा।
जिससे आपका शरीर मजबूत व फुर्ती बनेगा।
व्यायाम करने के बाद आप न्यूजपेपर पढ़िए या कोई मैगज़ीन पढ़िए जिससे आपको इस दुनिया का ज्ञान भी होगा। इसके बाद अगर आप फालतू लोगों के साथ उठते बैठते हैं तो ये सब आज से ही छोड़ दीजिए और उन लोगों के साथ उठ बैठिए जो जीवन में कुछ कर लिया है य कर रहे हैं इस से आपके अंदर एक सकारात्मक बदलाव आएगा।
इन सब बातों के बावजूद आप नए व स्वच्छ कपड़ों को पहनिए इससे आप पर समाज अच्छा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर आपके पास नए कपड़े नहीं हैं तो आप पुराने किन्तु साफ कपड़े और साथ में शॉर्ट कपड़े भी पहन सकते हैं।
इसके साथ साथ आप अपना काम पूरी ईमादारी से करिए क्योंकि इससे लोगों को आप पर भरोसा होगा और साथ में आप पर विश्वास भी करेंगे।
अतः दोस्तों अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव होगा जो आपकी जिंदगी को बदल के रख देगा जिससे समाज में आप का एक विशेष स्थान होगा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Aadhar Update : घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जुड़वाए : ghar baithe Apne Aadhar card mein mobile number kaise judvaye

What is a number in math ? गणित में number क्या होता है ?

SSC CHSL 2021 FINAL RESULT OUT !! Ssc CHSL 2021